विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं | viklang praman patra kaise banwaye.
दोस्तों कोई भी व्यक्ति अपनी जिंदगी में विकलांग होना नहीं चाहता ! कुछ बच्चे जन्म से ही विकलांग होते हैं ,तो कुछ व्यक्ति किसी घटना से विकलांग हो जाते हैं ! जब विकलांग व्यक्ति के घर में उसके अलावा कोई और कमाने वाला ना हो ! तो बहुत ज्यादा दिक्कत होती है ! अगर इस दौरान विकलांग व्यक्ति को कुछ आर्थिक सहायता मिल जाए ! तो वह अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकता है ! एस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं(viklang praman patra kaise banwaye) !
विकलांग प्रमाण पत्र कानून :
1995 में भारतीय संसद ने विकलांगता और अक्षमता से पीड़ित व्यक्ति के लिये कानून पारित किया (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) ! इसने कुछ विकलांगता को मान्यता प्रदान की और उनके लिये कुछ विशेष अधिकार निर्धारित किये ! इस कानून के तहत विकलांगता की श्रेणी में मनोवैज्ञानिक अक्षमता को मानसिक बीमारी के तौर पर शामिल किया गया है ! इसके तहत बनाई गए कानून और ये स्कीमें सिर्फ उन लोगों के लिये उपलब्ध हैं ! जो किसी विशेष अक्षमता से 40% पीड़ित हैं ! जिन्हें उसी आधार पर अक्षमता प्रमाण पत्र मिला हुआ है ! मैं आपको निचे बताने वाला हूँ की विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं (viklang praman patra kaise banwaye) !
विकलांग प्रमाण पत्र क्या हैं :
विकलांग प्रमाण पत्र उन लोगों के लिए है जो शरीर के किसी अंग से विकलांग है ! इसकी सहायता से इन व्यक्तियों को सरकार लगातार आर्थिक सहायता देती रहती है ! यह प्रमाण पत्र बिल्कुल फ्री में सभी राज सरकारी बनाती है ! ताकि प्रदेश के विकलांग व्यक्तियों के उनके जीवन यापन में आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके ! और आत्मनिर्भर बनाया जा सके ! विकलांग प्रमाण पत्र यदि आपके पास है ! तो आर्थिक सहायता के साथ , आरक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गई है !इन सभी योजनाओं का लाभ पाने के लिए और नौकरी में आरक्षण पाने के लिए आपके पास विकलांग प्रमाण पत्र होना बेहद आवश्यक है ! विकलांग सर्टिफिकेट ऐसा दस्तावेज है , जिससे बहुत सारी योजनाओं के लाभ उठा सकते हैं !
विकलांग प्रमाण पत्र के लाभ :
सरकार द्वारा विकलांगों को (विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं )जारी किए जाने वाले विकलांग प्रमाण पत्र में उनको लगातार सरकारी योजना का लाभ दिया जाता है ! जो निम्न वत है !विकलांग प्रमाण पत्र उन लोगों के लिए है जो शरीर के किसी अंग से विकलांग है ! इसकी सहायता से इन व्यक्तियों को सरकार लगातार आर्थिक सहायता देती रहती है ! यह प्रमाण पत्र बिल्कुल फ्री में सभी राज सरकारी बनाती है ! ताकि प्रदेश के विकलांग व्यक्तियों के उनके जीवन यापन में आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके ! और आत्मनिर्भर बनाया जा सके ! विकलांग प्रमाण पत्र यदि आपके पास है ! तो आर्थिक सहायता के साथ , आरक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गई है !इन सभी योजनाओं का लाभ पाने के लिए और नौकरी में आरक्षण पाने के लिए आपके पास विकलांग प्रमाण पत्र होना बेहद आवश्यक है ! विकलांग सर्टिफिकेट ऐसा दस्तावेज है , जिससे बहुत सारी योजनाओं के लाभ उठा सकते हैं !
विकलांग प्रमाण पत्र के लाभ :
1. अक्षमता के शिकार बच्चों के लिये मुफ्त शिक्षा !
2. सरकारी नौकरी में आरक्षण !
3.शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण !
4.जमीन आवंटन में प्राथमिकता !
5. सामाजिक सुरक्षा की स्कीमें !
6. नौकरी में आरक्षण !
7. रोडवेज ,बस ,रेल में किराए में छूट !
8. विकलांग पेंशन
9. अन्य सरकारी योजना !
10. किसी प्रदत्त अधिकार से वंचित किये जाने पर शिकायत करने और उसके निवारण के लिये चीफ कमिश्नर ऑफ डिसएबिलीटीज़ के पास जाने और आवेदन का अधिकार !
फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
यह भी पढ़े : फ्री में लगवाये सोलर पैनल घर पर, क्या हैं सरकार का प्लान पूरी जानकारी
यह भी पढ़े :
विकलांग सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज :
सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों को ( (viklang praman patra kaise banwaye)) जारी की जाने वाली प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी !
1. पासपोर्ट साइज फोटो !
2. वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड !
3. राशन कार्ड
4. विकलांग अंग की फोटो
5. भरा हुआ विकलांग प्रमाण पत्र फॉर्म !
1. पासपोर्ट साइज फोटो !
2. वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड !
3. राशन कार्ड
4. विकलांग अंग की फोटो
5. भरा हुआ विकलांग प्रमाण पत्र फॉर्म !
यह भी पढ़े : How to Apply Driving Licence Online
यह भी पढ़े :
यह भी पढ़े :
विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं:
यदि आप विकलांग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं ! तो आप को दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे !
1. सबसे पहले विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होगी ! आप
2. इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर आप सही जानकारी भरनी होगी !
3. आवेदन फॉर्म के साथ सारे आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे
4. इसके बाद इस फॉर्म को अपने समाज कल्याण विभाग में जाकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा !
5. अब आपके द्वारा दिए गए फॉर्म का जांच होगा और आप की मेडिकल जांच की जाएगी !
6. यदि अधिकारी के पास टाइम होगा, तो उसी दिन मेडिकल जांच करवा दिया जाएगा नहीं तो आपको टाइम बता दिया जाएगा !
यदि आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं ! और आप की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार भी आपने विकलांग पाए जाते हैं ! तो आपका में विकलांग सर्टिफिकेट या तो तुरंत दे दिया जाता है ! या 5 से 7 दिन के अंदर आपका विकलांग सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है ( (viklang praman patra kaise banwaye) ) !
2. इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर आप सही जानकारी भरनी होगी !
3. आवेदन फॉर्म के साथ सारे आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे
4. इसके बाद इस फॉर्म को अपने समाज कल्याण विभाग में जाकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा !
5. अब आपके द्वारा दिए गए फॉर्म का जांच होगा और आप की मेडिकल जांच की जाएगी !
6. यदि अधिकारी के पास टाइम होगा, तो उसी दिन मेडिकल जांच करवा दिया जाएगा नहीं तो आपको टाइम बता दिया जाएगा !
यदि आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं ! और आप की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार भी आपने विकलांग पाए जाते हैं ! तो आपका में विकलांग सर्टिफिकेट या तो तुरंत दे दिया जाता है ! या 5 से 7 दिन के अंदर आपका विकलांग सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है ( (viklang praman patra kaise banwaye) ) !



0 Comments