Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana online registration csc
भारत सरकार ने प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धान (PM-SYM) की शुरुआत की है ! जो 18-40 वर्ष की आयु के असंगठित श्रमिकों के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है ! जिनकी मासिक आय 15,000 / – से कम है ! कर्मचारी को किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) ! कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन योजना के तहत कवर नहीं किया जाना चाहिए ! यदि कोई असंगठित श्रमिक इस योजना की सदस्यता लेता है ! और 60 वर्ष की आयु तक नियमित योगदान का भुगतान करता है ! तो उसे 3000 रु की न्यूनतम मासिक पेंशन मिलेगी। उसकी ! मृत्यु के बाद, पति / पत्नी को मासिक पारिवारिक पेंशन मिलेगी जो पेंशन का 50% होगा ! इसमे आप pmsymy online registration csc से कैसे करवा सकते हैं मैं आपको बताने वाला हूँ !
आयु या आय का कोई अलग प्रमाण नहीं देना होगा ! स्व-प्रमाणन और आधार संख्या प्रदान करना नामांकन का आधार होगा ! योजना के प्रवेश काल में ग्राहक के योगदान की वास्तविक राशिनिर्धारित की जाएगी ! 29 वर्ष की औसत आयु में, एक लाभार्थी को प्रति माह 100 / – रु का अंशदान देना होता है !
pmsymy Eligible person :
pmsymy के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों पर ही लागू होगी ! इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वालेदुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगारइत्यादि शामिल हैं !
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान्य धन योजना में कितना पैसा जमा करना होगा :
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत 18 से 28 आयु वर्ग के लिए आपको हर महीने 55 से लेकर 100 तक जमा करने होंगे ! श्रम मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार यह कंट्रीब्यूशन निम्न प्रकार होगा !
यदि आप यह स्कीम अपनी उम्र की 40 साल तक चला लेते हैं ! तो आप इस स्कीम का फायदा अपनी 60 साल उम्र की बात ले सकते हैं ! जैसा कि मैं आपको बता चुका हूं , यदि आप 40 सालतक हर महीने दिए गए टेबल के अनुसार जमा करते रहते हैं ! तो आपको 60 साल बाद 3,000 रुपये प्रति महीना पेंशन मिलने लगेगी ! जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी !
Eligibility of pmsymy !
1. इस योजना में वे सभी लोग शामिल हो सकेंगे ओ निम्न योगता रखते हैं !
2. वह असंगठित क्षेत्र में कार्यकर्ता हो !
3. जिनकी आय 15 हजार रुपए प्रति माह तक है !
4. 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में हैं !
2. वह असंगठित क्षेत्र में कार्यकर्ता हो !
3. जिनकी आय 15 हजार रुपए प्रति माह तक है !
4. 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में हैं !
pmsymy online registration csc kaha se kare :
इस योजना से जुड़ने के लिए श्रमिकों को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड और बचत/जन-धन खाते के दस्तावेज के साथ जाना होगा ! अधिक जानकारी के लिए केंद्र व राज्यसरकार के श्रम कार्यालयों और एलआईसी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं ! या आप अपने नजदीकी LIC ऑफिस में भी जाकर संपर्क कर सकते हैं !
pmsym online registration csc process :
1.सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा CLICK HERE:PMSYM
![]() |
| What is pmsymy | pmsymy online registration csc |
2. अब आपको click to get start पर क्लिक करना होगा ! और अपना csc id और password डाल कर login करना होगा !
3. अब आपके सामने निचे दिए गए पोर्टल में आप्शन देखेगा ! अब नए व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करने के लिए New Enrolment पर क्लिक करना होगा !
![]() | |
| What is pmsymy | pmsymy online registration csc |
4 . अब आपके सामने एनरोलमेंट फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको व्यक्ति की साडी जानकारी भर देनी हैं ! जिससे उसका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाये !
pmsymy online registration csc important point :
1. मासिक योगदान सब्सक्राइबर्स के बैंक खाते से तब तक लिया जाएगा ! जब तक कि वह 60 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता !
2. यह योजना 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा के बीच असंगठित मजदूरों के लिए खुली है !
3. कृपया सुनिश्चित करें कि सही बैंक खाते का विवरण आवेदन सह अनिवार्य रूप में भरा गया है !
4. योजना में नामांकन के लिए कोई शुल्क या कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है !






0 Comments