PradhanMantri Matritva Vandana Yojana

 PradhanMantri Matritva Vandana Yojana


PradhanMantri Matritva Vandana Yojana, PradhanMantri, Vandana Yojana, sarkari yojana
PradhanMantri Matritva Vandana Yojana
भारत में अधिकांश महिलाओं को आज भी अल्पपोषण प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है ! भारत में हर तीसरी महिला अल्प पोषित है ! तथा हर दूसरी महिला रक्ताल्पता से पीड़ित है !अल्पपोषित माता अधिकांशतः कम वज़न वाले शिशुओं को हीजन्म देती हैं ! जब कुपोषण गर्भाशय में ही शुरू हो जाता है , तो यह पूरे जीवन चक्र में चलता रहता है ! और ज्यादातरअपरिवर्तनीय होते हैं ! राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अनुसरण में देश के सभी जिलों में 01 जनवरी, 2017 से मातृत्व लाभ कार्यक्रम लागू हो गया है ! इस कार्यक्रम का नाम’प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana) रखा गया है !इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को ,पहले जीवित जन्म के लिए 6000 रुपए की आर्थिक सहायता
प्रदान की जाएगी ! इस योजना का उद्देश्य देश की गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ! इस योजना के तहत गर्भवती महिला को 3 किश्तों में सहाय प्रदान की जाती है ! 1000 रुपए की पहेली किश्त जब आप आंगनवाडी केंद्र से अपनी Pragnancy रजिस्टर करवाते हो तब मिलता है ! दूसरी किश्त तब मिलती है , जब वह डिलीवरी के पहेले गर्भवती होने के 6 महीने बाद लेबोरेटरी में जांच करवाए जाती है ! दूसरी किश्त में गर्भवती महिला को 2000 रुपये प्रदान किये जाते है ! 2000 रुपए की तीसरी किश्त आपको प्रसूति के बाद प्रदान की जाती है ! जब आपके बच्चे को पहेली टीकाकरण के बाद ही प्राप्त होगा !
इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला को समय पर टीकाकरण तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पंजीकरण कराना होगा !

 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के उद्देश्य :

1. मजदूरी की क्षति के बदले में नकद राशि को प्रोत्साहन के रूप में आशिक क्षतिपूर्ति प्रदान करना ! ताकि महिलाएं पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम कर सकें !
2. प्रदान किए गए नकद प्रोत्साहनराशिसे गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं में स्वस्थ्य रहने के आचरण में सुधार होगा !

 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए पात्रता (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana):


प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana)के लिए पात्रता निम्न है
1. आवेदन कर्ता का आधार कार्ड होना चाहिए !
2. आवेदक करता का बैंक पासबुक होना चाहिए !
3. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ना चाहिए !
4. 1 जनवरी 2017 को या उसके बाद गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली मातायो को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा !
5. माता और बाल संरक्षण के एमसीपी कार्ड का रिकॉर्ड माना जाएगा !
6. लाभार्थी योजना के अंतर्गत केवल एक बार लाभ प्राप्त कर सकता है !

 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की किस्ते :

गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं नीचे दिए गए चरणों में तीन किस्तों में 5000 का नगद लाभ प्राप्त करें !
1. पहली क़िस्त गर्भधारण का शीघ्र से पंजीयकरन कराने पर 1000 रुपए !
2.दूसरी किस्त कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर ! ( गर्भधारण के 6 माह बाद इसका दावा किया जा सकता है ) 2000 रुपये !
3. तीसरी किस्त बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराने पर ! बच्चे ने बीसीडी ,ओपीवी ,बीपीटी किसके समर्थन का पहला चक्र का टीका करवाने पर 3000 रुपए !
पात्र लाभार्थियों संस्था में प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत ! मातृत्व लाभ के संबंध में अनुमोदित मापदंडों के अनुसार शेष नगद राशि पुरस्कार प्राप्त करेंगे ! की आवश्यकता हर महिला को 6000 मिल सके !

 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना किस मिलेगा लाभ :

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ( PradhanMantri Matritva Vandana Yojana) के पंजीकरण के लिए आप आंगनवाड़ी केन्द्र (एडब्ल्यूसी) या अपने निकटत स्वीकृत स्वास्थ्य सुविधा के माध्यम कर सकते हैं ! इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र सीधे आंगनवाड़ी केन्द्रों से प्राप्त किया जा सकता है ! नि:शुल्क स्वास्थ्य केन्द्र से भी आप आवेदन पत्र ले सकते हैं ! या फिर आप महिला और बाल विकास मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट www.wcd.nic.in  से भी डाउनलोड कर सकते हैं !

 

pmmvy form pdf in hindi:

दोस्तों प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन फॉर्म ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ! यहां पर मैं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PradhanMantri Matritva Vandana Yojana) का पूरा प्रोसेस का पीडीएफ का लिंक दे रहा हूं ! जिसमें नीचे जब आप जाएंगे तो यहां पर आपको सभी आवेदन फॉर्म भी मिल जाएंगे ! इसे आप डाउनलोड करके भर के जमा कर सकते हैं !

Download pdf

 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन :

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभ तीन किश्तों में मिलेगा ! इसके लिए तीन अलग-अलग फार्म भरने होंगे ! ये फार्म है- 1-ए, 2-बी और 3-सी !
1. पहली बार पंजीकरण के लिए आपको आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्र में फार्म- 1-ए जमा कराना होगा !
2. दूसरी तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को नियमित समय के अनुसार फार्म 1-बी जमा कराना होगा !
3. तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को नियमित समय के अनुसारऔर 1-सी जमा करना होगा !



Post a Comment

0 Comments